देहरादून में पेयजल को लेकर बड़ा कदम, बाढ़ पीड़ितों को भी मिलेगा सीधा फायदा

सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शैलेश बगोली ने विभागीय अधिकारियों के साथ बीजापुर, बांदल, केसरवाला, पुरकुल और शंहशाही हेड सहित इनसे जुड़ी क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों का स्थलीय निरीक्षण किया। ऐसे में यहां के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगी

Post Published By: रवि पंत
Updated : 18 September 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

Dehradun: सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शैलेश बगोली ने विभागीय अधिकारियों के साथ बीजापुर, बांदल, केसरवाला, पुरकुल और शंहशाही हेड सहित इनसे जुड़ी क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिए। सचिव ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चलाए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि 16 सितंबर को आई आपदा के चलते इन स्रोतों की आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिससे राजधानी के कई क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया। प्रभावित क्षेत्रों में डी.एल. रोड, करणपुर, कालिदास रोड, न्यू कैन्ट रोड, राजपुर, चुक्खुवाला, लोअर रायपुर, किद्दूवाला, पुरकुल गांव, सलोनी गांव, जाखन, विजय नगर और ठाकपथरी जैसे इलाकों की लगभग 2.35 लाख की आबादी शामिल है।

उत्तराखंड में बारिश की मार: चमोली के चार गांवों में कहर, रेस्क्यू में जुटी SDRF और NDRF

सचिव बगोली ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीजापुर, बांदल और केसरवाला हेड से आपूर्ति व्यवस्था को 17 सितंबर की शाम तक आंशिक रूप से बहाल कर दिया जाए। विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि 18 सितंबर की सुबह तक लगभग 1.35 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। शेष स्रोतों का कार्य 18 सितंबर की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 19 सितंबर की सुबह तक शेष 1 लाख प्रभावित लोगों को भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधित शिकायत के लिए विभागीय कंट्रोल रूम नंबर 18001804100 एवं हेल्पलाइन 1916 पर संपर्क करें। सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि आपूर्ति बहाली के कार्य में पारदर्शिता और गति बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है।

Weather Update: यूपी के 11 और बिहार के इन 7 जिलों में होगी बारिश, उत्तराखंड में खतरा बरकरार

आपदा के बाद जिस तेजी से विभाग सक्रिय हुआ है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 48 घंटों के भीतर सभी प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है और आश्वस्त किया है कि किसी भी परिवार को पानी के संकट से जूझने नहीं दिया जाएगा।

 

Location :