Weather Update: यूपी के 11 और बिहार के इन 7 जिलों में होगी बारिश, उत्तराखंड में खतरा बरकरार

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जिलों (सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जिसके कारण बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 September 2025, 7:45 AM IST
google-preferred

Lucknow: भारत के कई राज्यों में गुरुवार (18 सितंबर 2025) को मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में हल्की से लेकर मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है। लोगों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स की जांच करने की अपील की गई है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जिलों (सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जिसके कारण बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसके अलावा आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बलिया, बांदा, जौनपुर, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

हिमाचल और उत्तराखंड में मानसून ने मचाई तबाही, सैकड़ों लोग प्रभावित, जानें अबतक कितनों की हुई मौत

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश

बिहार में भी स्थिति गंभीर है। सात जिलों (बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, मधुबनी और दरभंगा) में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, पूर्णिया, सीतामढ़ी, शिवहर, नवादा, जहानाबाद और जमुई में मध्यम बारिश हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हल्की से तेज बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार बारिश के कारण दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 116 दर्ज किया गया, जो पहले की तुलना में बेहतर है। हालांकि, बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम की समस्या हो सकती है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानें क्या आज भी भगवान होंगे मेहरबान

उत्तराखंड में खतरा बरकरार

उत्तराखंड में चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में भारी बारिश की आशंका है। जबकि देहरादून में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, उधमपुर, रियासी, राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा और कुपवाड़ा में येलो अलर्ट जारी है।

महाराष्ट्र का मौसम कैसा करेगा?

महाराष्ट्र के अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बीड और भंडारा में भी येलो अलर्ट है। दक्षिण भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में येलो अलर्ट के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में कमी आएगी।

मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम की नवीनतम जानकारी जरूर लें। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

Location :