Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानें क्या आज भी भगवान होंगे मेहरबान

दिल्ली-NCR में घनघोर बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। तापमान में गिरावट और हवा की ठंडक से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिलचस्प बात यह रही कि स्काईमेट वेदर ने पहले ही 17, 18 और 19 सितंबर को बारिश की भविष्यवाणी की थी

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 September 2025, 7:16 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-NCR में आखिरकार घनघोर बारिश ने दस्तक दी है। बुधवार यानी 17 सितंबर को दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद समेत पूरे NCR क्षेत्र में काले बादलों के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे न सिर्फ लोगों को उमस और चिलचिलाती धूप से राहत मिली बल्कि तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम अब सुहावना हो गया है और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

19 सितम्बर तक होगी बारिश

दिलचस्प बात यह रही कि स्काईमेट वेदर ने पहले ही 17, 18 और 19 सितंबर को बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सही साबित हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि 18 सितंबर की शाम और 19 सितंबर की सुबह भी हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में आने वाले दो दिन और भी सुहावने रहने वाले हैं।

Weather Update: यूपी के 11 और बिहार के इन 7 जिलों में होगी बारिश, उत्तराखंड में खतरा बरकरार

मानसून के जाने के बाद भी बारिश हो सकती है

डॉ. पलावत ने यह भी कहा कि इस बार मानसून दिल्ली से सामान्य से पहले विदा हो सकता है। 2012 में मानसून ने 25 सितंबर को विदाई ली थी, लेकिन इस साल 21 या 22 सितंबर को ही मानसून विदा लेने के आसार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मानसून के जाने के बाद भी बारिश हो सकती है, क्योंकि बारिश का कारण केवल मानसून ही नहीं होता। पश्चिमी विक्षोभ और बादलों के अन्य संयोग भी बारिश ला सकते हैं।

हिमाचल और उत्तराखंड में मानसून ने मचाई तबाही, सैकड़ों लोग प्रभावित, जानें अबतक कितनों की हुई मौत

14 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

फिलहाल दिल्ली-NCR में 14 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम और भी अधिक खुशगवार हो गया है। आम लोग इस बदलाव से बेहद प्रसन्न हैं, क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार तेज धूप और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। बारिश ने इस गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बाहर निकलते समय छाता लेकर चलें और जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतें।

Location :