

युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Dehradun: देहरादून में युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है।
वायरल वीडियो में दो युवक, दो लोगों द्वारा हॉकी और लात-घूंसों से पिटते हुए नजर आ रहे थे। जांच में आरोपियों की पहचान युवराज और अमन के रूप में हुई। पुलिस ने दबिश देकर युवराज पुत्र चन्दन, निवासी कटापत्थर, कोतवाली विकासनगर, उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी अमन की तलाश जारी है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के संबंध में पूर्व में किसी भी व्यक्ति ने कोई सूचना या प्रार्थना पत्र नहीं दिया था।