Dehradun: विकासनगर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विभागीय स्टॉलों पर उमड़ी भीड़

विकासनगर नगर पालिका द्वारा आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में स्वास्थ्य, खाद्य और श्रम विभाग सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाए। शिविर का उद्देश्य सफाई मित्रों को सुरक्षा, सुविधाएं और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 September 2025, 4:19 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर नगर पालिका द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को नगर में भव्य "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्वच्छता में लगे सफाई कर्मियों को सुरक्षा, जागरूकता और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।

शिविर में नगर पालिका के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग और कई अन्य सरकारी संस्थानों ने अपने-अपने जनसेवा स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी गईं और समाधान की दिशा में तत्काल प्रयास किए गए।

विकासनगर में क्षेत्रीय विधायक की व्यापारियों संग बैठक, बाहर से आए फेरीवालों पर रोक, स्थानीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने शिविर का किया उद्घाटन

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए सभी विभागीय स्टॉलों का दौरा किया और सफाई मित्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सफाई मित्रों और नगर के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे जागरूकता और सहायता शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं।

हमारा उद्देश्य है कि हर सफाई मित्र न सिर्फ सम्मान के साथ काम करे, बल्कि उसकी सुरक्षा और कल्याण भी सुनिश्चित हो। धीरज नौटियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य जांच से लेकर श्रमिक पंजीकरण तक, कई सेवाएं एक जगह

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में सफाई कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं खाद्य विभाग ने सुरक्षित खाद्य उपभोग से जुड़ी जानकारी दी और फूड लाइसेंस से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया।

श्रम विभाग ने सफाई मित्रों का श्रम पंजीकरण, बीमा और पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कई का पंजीकरण मौके पर ही किया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग और नगर निकाय के प्रतिनिधियों ने भी हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

राखी वर्मा (उप निरीक्षक) की उपस्थिति से मिला प्रोत्साहन

शिविर में राखी वर्मा, उप निरीक्षक (विकासनगर) की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के असली सिपाही हमारे सफाई मित्र हैं। ऐसे शिविर उन्हें जरूरी सुरक्षा और सरकारी लाभों से जोड़ने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को यातायात नियमों और आपातकालीन सहायता सेवाओं के प्रति भी जागरूक किया।

अवैध खनन पर शिकंजा: विकासनगर में पुलिस और खनन विभाग ने 6 ट्रैक्टर ट्रॉली की सीज

स्थानीय जनता ने सराहा शिविर का प्रयास

स्थानीय निवासियों और सफाई मित्रों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आमतौर पर उन्हें एक ही जगह पर इतनी सरकारी सेवाएं नहीं मिल पातीं, लेकिन इस तरह के शिविर उन्हें सही जानकारी और समाधान देने का प्रभावी मंच बनते हैं। नगर पालिका की ओर से यह भी बताया गया कि आगामी दिनों में अलग-अलग वार्डों में इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी हितधारकों तक सरकारी सेवाएं और जागरूकता पहुंच सके।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 23 September 2025, 4:19 PM IST