Dehradun Police ने नशे पर कसी नकेल; अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन लगातार जारी हैं। ताजा मामले में कोतवाली सहसपुर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 274 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के पास से पकड़ी गई 274 ग्राम अवैध चरस की कीमत 82000 बताई जा रही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 September 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

Dehradun: देहरादून पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन लगातार जारी हैं। ताजा मामले में कोतवाली सहसपुर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 274 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादू द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु तथा खण्डहर व सूनसान जगहो पर लगातार चैकिंग करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं।

निर्देशों के क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चैकिंग के जमनीपुर सहसपुर से एक अभियुक्त को 274 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 वर्षीय आफताब पुत्र अफजल निवासी जीवनगढ थाना विकसनगर देहरादून के रुप में हुई हैें।

बरामदगी

आरोपी के पास से पकड़ी गई 274 ग्राम अवैध चरस की कीमत 82000 बताई जा रही है। एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई हैं।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 29 September 2025, 4:46 PM IST