Haridwar News: ढिकाला जोन में लौटे जंगल के रंग, पर्यटकों के लिए सफारी और नाइट स्टे की शुरुआत

विश्वप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे लोकप्रिय ढिकाला पर्यटन जोन को 15 नवंबर की सुबह आखिरकार पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ढिकाला गेट पर सुबह 6 बजे पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 November 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

Haridwar: विश्वप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे लोकप्रिय ढिकाला पर्यटन जोन को 15 नवंबर की सुबह आखिरकार पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ढिकाला गेट पर सुबह 6 बजे पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और वन अधिकारियों ने पहली सफारी पर जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जोन में प्रवेश कराया। इस मौके पर देश और विदेश से आए पर्यटक जंगल सफारी और नाइट स्टे का अनुभव लेने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।

पर्यटन सीजन की धमाकेदार शुरुआत

मानसून के दौरान ढिकाला जोन 15 जून को बंद कर दिया जाता है क्योंकि इस समय जंगल में नदियाँ उफान पर रहती हैं और सड़कें टूटने का खतरा बना रहता है। लेकिन बरसात समाप्त होते ही 15 नवंबर को इसे फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है। ढिकाला जोन की खासियत इसके डे विजिट कैंटर सफारी और जंगल के बीच गेस्ट हाउस में नाइट स्टे की सुविधा है, जो इसे कॉर्बेट का सबसे रोमांचक और पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाती है।

Uttarakhand Crime: हरिद्वार में मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच में निकला हैरान करने वाला सच

पहले दिन ही दिखा जबरदस्त उत्साह

जोन खुलते ही धनगढ़ी गेट पर पर्यटकों की वाहनों की लंबी लाइन लगी। कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कर रखी थी ताकि ढिकाला में एक रात रुक सकें। लोग बाघ, हाथियों के झुंड, हिरण, गुलदार, जंगली सूअर, मगरमच्छ और दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए खासतौर पर यहां आए थे। कई पर्यटकों का कहना था कि ढिकाला जोन उन्हें दुनिया के टॉप फॉरेस्ट सफारी स्पॉट्स में से एक लगता है, घना जंगल, रामगंगा नदी और वन्यजीवों की विविधता इसे बेहद रोमांचक बनाती है।

नाइट स्टे और पूरी बुकिंग

ढिकाला जोन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर के अंत तक सभी कमरे और नाइट स्टे पहले ही बुक हो चुके हैं। बाइट्स में पर्यटक श्रेया और राहुल मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर CTR ने भी इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने और सफारी के अनुभव को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया।

हरिद्वार के डॉक्टर का फोन बजा और शुरू हो गई रंगदारी की दहशत, जानिए पूरा मामला

कॉर्बेट का ढिकाला जोन अब फिर से खुल गया है और पर्यटकों के लिए रोमांचक सफारी और नाइट स्टे की सुविधा उपलब्ध है। मानसून के बाद यह सीजन वन्य जीवन और प्राकृतिक सुंदरता के आनंद लेने के लिए आदर्श समय माना जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखते हुए पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत की है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 15 November 2025, 4:20 PM IST