Haridwar: चेतावनी के बाद भी दुकान में मिला ये सामान, पुलिस ने की ये कार्रवाई

हरिद्वार पुलिस प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए एक्शन में हैं। पुलिस ने चेतावनी के बावजूद भी ना मानने वालों पर कड़ा एक्शन लिया है। हाल ही में थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का चाइनीज मांझा से गला कटते-कटते बचा, जिससे इसकी घातकता एक बार फिर सामने आई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 January 2026, 2:28 AM IST
google-preferred

Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना कनखल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर चाइनीज मांझा के 03 गट्टू बरामद किए और एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, दलजीत पुत्र स्व. सुरजीत, निवासी खन्ना निवास, राजघाट, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार के पास से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

पहले ही दी जा चुकी थी चेतावनी

हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व में भी नोटिस और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से साफ किया जा चुका था कि चाइनीज मांझा पाए जाने पर गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बावजूद चोरी-छिपे इसका इस्तेमाल और भंडारण किया जा रहा था। पुलिस ने दुकानदारों को साफ तौर पर निर्देश दिए कि प्रतिबंधित चीनी मांझे का किसी भी हालत में भंडारण या बिक्री न की जाए।

जानलेवा है चाइनीज मांझा

हाल ही में थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का चाइनीज मांझा से गला कटते-कटते बचा, जिससे इसकी घातकता एक बार फिर सामने आई। इसी को देखते हुए पुलिस लगातार पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने साफ किया है कि अन्य दुकानदारों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

देहरादून में शर्मनाक खुलासा: बच्चों से कराता था स्मैक की डिलीवरी, शातिर तस्कर गिरफ्तार

इस कार्रवाई में पुलिस की टीम में थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतेन्द्र भंडारी, उपनिरीक्षक नंद किशोर, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संजू सैनी शामिल थे।

पुलिस की अपील

हरिद्वार पुलिस  ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार से चाइनीज मांझा का प्रयोग न करें। यदि आपके आसपास कोई इसका व्यापार या इस्तेमाल कर रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस की कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश और चेकिंग अभियानों के बावजूद हरिद्वार में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बिक रहा है। जिससे मांझे की चपेट में आने से पशु पक्षियों के साथ ही लोग भी हादसों का शिकार हो रहे हैं।

Dehradun: डोईवाला में नदी किनारे बना कूड़े का पहाड़, गंभीर बीमारियों को दे रहा न्यौता

शनिवार शाम को दो युवक ज्वालापुर में सीतापुर फ्लाईओवर से जा रहे थे, जैसे ही दोनों फ्लाईओवर पार कर रहे थे, तभी बाइक चला रहे युवक के गले में चाइनीज मांझा उलझ गया। मांझे से उसका गला कटने लगा तो, बाइक सवार युवक घबरा गया और उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।हादसा होते ही दोनों युवक नीचे गिर पड़े और घायल हो गया।

Location : 
  • Haridwar,

Published : 
  • 17 January 2026, 2:28 AM IST

Advertisement
Advertisement