देहरादून में शर्मनाक खुलासा: बच्चों से कराता था स्मैक की डिलीवरी, शातिर तस्कर गिरफ्तार

देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बच्चों से स्मैक की डिलीवरी करवाता था। 12.36 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी का खुलासा चौंकाने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 January 2026, 12:33 PM IST
google-preferred

Dehradun: देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान में देहरादून पुलिस को एक बड़ी और चौंकाने वाली सफलता हाथ लगी है। विकासनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी करतूतें न सिर्फ कानून बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करने वाली हैं।

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत गिरफ्तारी

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के अंतर्गत विकासनगर पुलिस ने कुंजा ग्रांट इलाके से बिलाल नाम के शातिर अभियुक्त को दबोचा है। आरोपी के पास से 12.36 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

बच्चों को बनाया नशा तस्करी का जरिया

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। आरोपी बिलाल ने कबूल किया कि वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल करता था। वह बच्चों को 10–20 रुपये या चॉकलेट का लालच देकर उनके हाथों स्मैक की पुड़िया ग्राहकों तक पहुंचवाता था।

Ankita Bhandari Case: देहरादून में एक बार फिर उठी न्याय के लिए आवाज, मामले में सरकार को बताया जिम्मेदार

मासूमियत की आड़ में चलता रहा जहर का कारोबार

बिलाल को इस बात का पूरा भरोसा था कि बच्चों पर कोई शक नहीं करेगा। इसी वजह से वह लंबे समय से इस घिनौने खेल को अंजाम दे रहा था। बच्चों की मासूमियत को ढाल बनाकर वह नशे का जहर समाज में फैलाता रहा, जिससे कई परिवारों का भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा था।

विकासनगर थाना

वायरल वीडियो बना कार्रवाई की वजह

हाल ही में गांव वालों ने एक बच्चे को स्मैक की पुड़िया के साथ पकड़ा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसी वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुराना अपराधी है आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि बिलाल कोई नया अपराधी नहीं है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और नशे से जुड़े एक अन्य केस में वांछित चल रहा था। इससे साफ है कि वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है।

नेटवर्क और मास्टरमाइंड की तलाश

पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उसे स्मैक की सप्लाई कहां से होती थी और इसके पीछे कौन सा बड़ा गिरोह काम कर रहा है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन, विपक्ष ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव

बच्चों के भविष्य पर बड़ा सवाल

इस मामले ने समाज के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हमारे बच्चों का भविष्य किस दिशा में जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 16 January 2026, 12:33 PM IST

Advertisement
Advertisement