अंकिता भंडारी हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन, विपक्ष ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी की संलिप्तता को लेकर कांग्रेस और राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। प्रदर्शनकारी हाथीबड़कला क्षेत्र में धरने पर बैठ गए। सीबीआई जांच और सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 January 2026, 2:04 PM IST
google-preferred

Dehradun: अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी की संलिप्तता के आरोपों और सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिलाराम चौक पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारी हाथीबड़कला क्षेत्र में धरने पर बैठ गए।

राज्य आंदोलनकारी समिति का बयान

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी संगठनों के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग कूच में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह लड़ाई केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पहाड़ की अस्मिता और देवभूमि की संस्कृति को बचाने का आंदोलन है।

महेश जोशी ने कहा कि अंकिता भंडारी का जघन्य हत्याकांड प्रदेशवासियों के लिए गहरा जख्म है और देवभूमि की छवि को कलंकित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग अहंकारी हो गए हैं और हत्याकांड में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पुलिस के इस बयान से बदल गई पूरी कहानी, जानें नया एंगल

सीबीआई जांच और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी की मांग

महेश जोशी ने कहा कि हाल की घटनाओं में कथित वीआईपी का नाम सामने आने के बावजूद सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा छोटी-छोटी बातों पर बवाल खड़ा कर देती है, लेकिन इतने गंभीर मामलों में चुप्पी साधे हुए है, जिससे जनता में भारी रोष है। प्रदेशभर में इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी हैं।

दिल्ली में होने वाला प्रदर्शन

महेश जोशी ने घोषणा की कि दिल्ली में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक धीरेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रवासी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संघ समिति के देहरादून जनपद अध्यक्ष विशंभर बौथियाल ने भी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड में कांग्रेस का हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज!

कांग्रेस और अन्य नेताओं की भागीदारी

मुख्यमंत्री आवास कूच में चिन्हित राज्य अधिकारी सैनिक समिति की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी, केंद्रीय मीडिया विभाग के संयोजक नवीन जोशी, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस मनीष नागपाल, नवीन मैठानी समेत कई नेता शामिल रहे। कांग्रेस की ओर से मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भी राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 4 January 2026, 2:04 PM IST

Advertisement
Advertisement