डोईवाला में नगर विकास पर सभासदों का जोरदार हंगामा, जताई नाराजगी

नगर पालिका की बोर्ड बैठक बुधवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में नगर के विकास और नागरिक समस्याओं पर चर्चा हुई। नगर पालिका के सभासदों ने नाराजगी व्यक्त की है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 November 2025, 8:18 PM IST
google-preferred

Doiwala: नगर पालिका की बोर्ड बैठक बुधवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में नगर के विकास और नागरिक समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में नगर पालिका के सभासदों ने विभिन्न ज्वलन समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया और पुराने प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। सभासदों ने सुझाव दिया कि बोर्ड बैठक को दो माह के अंतराल पर आयोजित किया जाना चाहिए ताकि नगर की समस्याओं का समय पर निदान हो सके।

ड्रेनेज और बाजारों की समस्याएं

वार्ड 13 के सभासद गौरव मल्होत्रा ने नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम में खामी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजारों से होकर जा रही सिंचाई की नहर ओवरफ्लो होने के कारण नागरिकों और दुकानदारों को परेशानी हो रही है। गौरव मल्होत्रा ने नगर पालिका से शीघ्र समाधान की मांग की।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सर्द सुबह का आगाज, पर्वतीय इलाकों में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड, जानें अपने जिले का हाल

भवन नीति और पर्यावरण सुरक्षा

वार्ड 1 के सभासद मनीष धीमान ने नगर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए भवन निर्धारण की नीति बनाकर सर्वे कराने का प्रस्ताव रखा। वहीं, सभासद संदीप नेगी ने पर्यावरण मित्रों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने पर जोर दिया और कहा कि पुराने प्रस्तावों को तुरंत लागू किया जाए, तभी नए प्रस्तावों पर विचार किया जाना चाहिए।

महिला सुरक्षा और पशु कल्याण

सभासद प्रियंका मनवाल ने महिला सुरक्षा को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। सभासद सुनीता सैनी ने निराश्रित पशुओं की समस्याओं को बोर्ड के सामने रखा। इसके अलावा, वार्ड 6 के सभासद रियासत अली मोंटी ने ग्राम समाज की भूमि को गौशाला या अन्य उपयोग में लाने की आवश्यकता जताई।

प्रकाश व्यवस्था और प्रशासनिक जवाबदेही

सभासद सुरेश सैनी ने जंगल के किनारे वाले क्षेत्रों में प्रभावी प्रकाश व्यवस्था की मांग की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि सभी सभासदों के द्वारा दिए गए प्रस्तावों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और हर प्रस्ताव पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Uttarakhand Capital: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी को लेकर पूर्व IAS विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में आंदोलन तेज, देखिये खास बातचीत

बोर्ड बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और सभी सभासद मौजूद रहे। बैठक में उठाई गई समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, ताकि नगरवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 12 November 2025, 8:18 PM IST