हरिद्वार में तेज रफ्तार बनी मौत की वजह, एक झटके में उठी 3 अर्थी

हरिद्वार के फेरूपुर के पास तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 January 2026, 1:48 PM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार का दिन खौफनाक हादसे के साथ शुरू हुआ, जब एक बेकाबू कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी फैल गई। कुछ ही पलों में खुशहाल सफर मातम में बदल गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

फेरूपुर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

यह दर्दनाक हादसा हरिद्वार मार्ग पर फेरूपुर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत मौके की ओर दौड़े। ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर ही तीन लोगों की मौत

हादसे में कार चालक विकास कुमार, निवासी फेरूपुर, चरण सिंह निवासी कलियर रुड़की और ई-रिक्शा चालक आस मुहम्मद निवासी नसीरपुर खुर्द, लक्सर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद तीनों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद सड़क पर खून और टूटे वाहन के हिस्से बिखरे पड़े थे।

चार लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद चरण सिंह, रमेश चंद और पिरान कलियर क्षेत्र के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 18 January 2026, 1:48 PM IST

Advertisement
Advertisement