UIDAI पोर्टल पर बिना अपडेट बनते थे आधार कार्ड, बुलंदशहर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गैंग का खुलासा
बुलंदशहर में पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले एक जनसुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 30 नकली आधार कार्ड, कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।