कलयुगी मां बनी कुमाता: मां ने नवजात को कचरे में फेंका, फिर केस में हुई बुलंदशहर के गब्बर की एंट्री
गब्बर और साबरा की मानवता की सभी जगह सराहना हो रही है। उन्होंने बताया कि “हम बच्ची को देखकर कांप उठे। अगर हम कुछ देर बाद यहां से गुजरते, तो पता नहीं उसकी क्या हालत हो जाती।” उन्होंने बताया कि बच्चा उनका नहीं था, लेकिन उसकी किलकारी ने उन्हें रोक लिया, जैसे वह उन्हें ही पुकार रहा हो।