बुलंदशहर में घने कोहरे ने ली एक जान, NH-34 पर चार वाहनों की भीषण टक्कर; हाईवे पर मचा हड़कंप

बुलंदशहर के NH-34 पर घने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: जिले में घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नेशनल हाईवे-34 पर दृश्यता बेहद कम होने के चलते चार वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना अचानक था कि कुछ ही पलों में हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

कहां और कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत NH-34 पर कैलाश हॉस्पिटल के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे अन्य वाहन आपस में टकरा गए और देखते ही देखते चार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

चार वाहनों की टक्कर

हादसे में एक बाइक, एक कार और दो अन्य वाहन शामिल बताए जा रहे हैं। टक्कर के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: रफ्तार बनी मौत का कारण, स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत

बाइक सवार की मौके पर मौत

इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सके।

कार सवार दो लोग घायल

हादसे में शामिल कार में सवार दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है, जिससे हादसे की सही वजह सामने आ सके।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।

Bulandshahr News: बुलंदशहर में खनन माफिया पर वार, पहासू पुलिस की कार्रवाई में मशीनें जब्त; पढ़ें पूरी खबर

कोहरे के कारण बढ़ रहे सड़क हादसे

पिछले कुछ दिनों से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील कर रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हादसे की क्रमवार जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 27 December 2025, 11:50 AM IST