Bulandshahr News: बुलंदशहर में खनन माफिया पर वार, पहासू पुलिस की कार्रवाई में मशीनें जब्त; पढ़ें पूरी खबर

बुलंदशहर के शिकारपुर CO के निर्देश पर पहासू थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक जेसीबी और डंपर को मौके से पकड़कर सीज किया, जबकि खनन माफिया फरार हो गए। इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 December 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शिकारपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी (CO) के निर्देश पर पहासू थाना पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ छापा मारकर एक जेसीबी मशीन और एक डंपर को मौके से पकड़कर सीज कर दिया।

पुलिस को देखकर माफिया मौके से फरार

जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध खनन कर रहे थे। स्थानीय स्तर पर इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी के बाद शिकारपुर CO ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जब पहासू थाना पुलिस ने देर रात इलाके में चेकिंग के दौरान दबिश दी, तो पुलिस को देखकर खनन माफिया जेसीबी और डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।

JCB और डंपर थाने लाकर किए गए सीज

पुलिस टीम ने मौके से पकड़ी गई जेसीबी और डंपर को पहासू थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है और वाहन मालिकों की पहचान भी की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Bulandshahr News: गन्ने की हरी फसल अचानक गायब, दरोगा ने खुद दिखाया चौंकाने वाला सच

खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद, पूरे इलाके में खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन से जुड़े कई लोगों ने फिलहाल अपनी गतिविधियां रोक दी हैं। प्रशासन का मानना है कि लगातार और सख्त कार्रवाई से अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

CO शिकारपुर का सख्त संदेश

शिकारपुर CO ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और सरकारी राजस्व को चूना लगाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं अवैध खनन होता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Bulandshahr: मां-बेटी से दरिंदगी के 5 आरोपी दोषी करार, हैवानियत सुन खौल जाएगा खून

पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें

गौरतलब है कि पहासू थाना क्षेत्र में पहले भी अवैध खनन को लेकर कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। रात के समय नदियों और खाली इलाकों में जेसीबी और डंपरों के जरिए खनन किया जाता था। ताजा कार्रवाई को पुलिस और प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 25 December 2025, 5:52 PM IST