बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: रफ्तार बनी मौत का कारण, स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत

बुलंदशहर के डीएवी तिराहे पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 December 2025, 1:59 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। नगर के व्यस्त डीएवी तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार एक युवक और युवती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ, जब इलाके में सामान्य यातायात बना हुआ था।

तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी पर सवार युवक और युवती डीएवी तिराहे की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक डंपर ने अचानक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों स्कूटी से सड़क पर गिर पड़े और डंपर के पहियों के नीचे आ गए। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हादसा हो चुका था।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार

घटना के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। हादसे को देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए और कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल अवस्था में पड़े दोनों युवाओं की मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बांदा पुलिस की बड़ी सफलता, गैर-इरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजे

हादसे की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए, ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस द्वारा की गई शिनाख्त में मृतक युवक की पहचान विकास सागर (26) पुत्र धर्मवीर और युवती की पहचान कुमकुम (21) पुत्री निरंजन के रूप में हुई है। दोनों राधनगर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया और घरों में मातम पसर गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि डंपर की पहचान कर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

महराजगंज डीएम संतोष कुमार शर्मा का सख्त आदेश, कहा- गोवंश संरक्षण में लापरवाही नहीं चलेगी

कुछ देर बाधित रहा यातायात

हादसे के बाद डीएवी तिराहे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को धीरे-धीरे सुचारु कराया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि डीएवी तिराहा शहर का व्यस्त चौराहा है, इसके बावजूद भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं। उन्होंने रात के समय सख्त चेकिंग, स्पीड कंट्रोल और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस ने दिए जांच के आश्वासन

पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और फरार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 25 December 2025, 1:59 AM IST