हिंदी
बांदा के थाना तिन्दवारी क्षेत्र में गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के दौरान हुए विवाद में ईंट से हमला कर व्यक्ति की मौत हुई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की है।
गैर-इरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Banda: जनपद बांदा में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना तिन्दवारी पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। व्यक्ति की गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की गई है, जो इस मामले में एक महत्वपूर्ण साक्ष्य मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चली कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैर-इरादतन हत्या के मामले में फरार अभियुक्त को दबोच लिया।
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: आखिरकार दबोचा गया गंगाराम, जानें किस मामले में चल रहा था फरार
शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
गौरतलब है कि दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम मिरगहनी में दो पक्षों के बीच शराब पीने के दौरान आपसी विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने दुर्विजय पुत्र चुन्नु पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना तिन्दवारी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की और अभियुक्त की तलाश तेज कर दी।
गजनी मोड़ के पास से हुई गिरफ्तारी
लगातार दबिश और सुरागरसी के बाद थाना तिन्दवारी पुलिस ने दिनांक 24 दिसंबर 2025 को अभियुक्त को गजनी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद किया गया।
गोरखपुर में आखिरी कॉल बना मौत का पैगाम: रात को घर से निकला युवक, सुबह खेत में मिली लाश
बरामदगी बनी अहम कड़ी
पुलिस द्वारा बरामद की गई ईंट को हत्या में प्रयुक्त हथियार के रूप में जब्त किया गया है। विवेचना के दौरान यह बरामदगी अभियोजन के लिए एक मजबूत कड़ी साबित मानी जा रही है, जिससे मामले को न्यायालय में मजबूती से रखा जा सकेगा।
अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपू उर्फ पुत्र योगेन्द्र, निवासी ग्राम मिरगहनी, थाना तिन्दवारी, जनपद बांदा के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना तिन्दवारी में मु0अ0सं0 315/25 के अंतर्गत धारा 105 भारतीय न्याय संहिता (BNS) में अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुश्री रोशनी सेंगर, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल आशीन कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना की है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की हिंसा, अवैध गतिविधि या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।