हिंदी
गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में गेहूं के खेत से 26 वर्षीय युवक विशाल यादव का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर चोट और संघर्ष के निशानों के बीच आख़िरी फोन कॉल को हत्या की अहम कड़ी मानते हुए पुलिस जांच में जुटी है।
हत्या के बाद सड़क पर तनाव का माहौल
Gorakhpur: जनपद के शहर से सटे सहजनवा क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे स्थित गेहूं के खेत में एक 26 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिला। शव की हालत देखकर स्पष्ट था कि युवक की हत्या की गई है। सिर पर गंभीर चोट के निशान और घटनास्थल पर बिखरी मिट्टी इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि मौत से पहले युवक ने हमलावरों से बचने के लिए संघर्ष किया था।
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने दी सूचना
सुबह-सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर जब खेत में पड़े शव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सहजनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला: हत्याकांड के आरोपी को उम्रकैद, जानें कैसे किया था मर्डर
शव की पहचान होते ही गांव में छाया मातम
पुलिस द्वारा की गई शिनाख्त में मृतक की पहचान कुशावल कला निवासी विशाल यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई। विशाल मुंबई में कारपेंटर का काम करता था और हाल ही में अपने पिता के निधन के बाद गांव लौटा था। जैसे ही उसकी पहचान हुई, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
खेत में खून नहीं, लेकिन संघर्ष के साफ संकेत
पुलिस जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर खून के अधिक निशान नहीं थे, लेकिन मिट्टी चारों ओर बिखरी हुई थी। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक को जबरन खेत तक लाया गया और वहां उसने हमलावरों से बचने का प्रयास किया। इसी दौरान सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
मोबाइल और बाइक चाबी मिली, पास में पड़े थे सामान
पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल फोन और बाइक की चाबी बरामद हुई है। वहीं शव से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल और तौलिया पड़े मिले। पुलिस इन तथ्यों को जोड़कर घटना की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: आखिरकार दबोचा गया गंगाराम, जानें किस मामले में चल रहा था फरार
‘आख़िरी फोन कॉल’ बनी जांच की अहम कड़ी
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात विशाल के मोबाइल पर एक अज्ञात फोन कॉल आया था। कॉल आने के बाद वह घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस का मानना है कि यही आख़िरी फोन कॉल इस हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी हो सकती है और इसी दिशा में कॉल डिटेल की गहन जांच की जा रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया चक्का जाम
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ–गोरखपुर फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच व शीघ्र खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
पिता की मौत के बाद घर लौटा था युवक
परिवार के लिए यह हादसा और भी पीड़ादायक है, क्योंकि महज डेढ़ से दो महीने पहले ही विशाल के पिता श्रीप्रकाश यादव का निधन हुआ था। पिता के क्रिया-कर्म के लिए ही वह मुंबई से गांव आया था। घर के सहारे रहे बेटे की इस तरह मौत से मां और छोटा भाई पूरी तरह टूट गए हैं।
पुलिस का दावा- जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
एसपी नार्थ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सटीक वजह स्पष्ट होगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।