हिंदी
पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर मेठ से मारपीट, बेटी को उठाने की धमकी और 60 हजार की रंगदारी वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Symbolic Photo
Banda: शहर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ठेकेदारी के काम में मेठ का काम करने वाला एक व्यक्ति अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा महसूस कर रहा है। अवैध संबंधों का विरोध करना उसे भारी पड़ गया। मारपीट, जान से मारने की धमकी और नाबालिग बेटी को उठाने की धमकी देकर रंगदारी वसूली गई। डरे-सहमे पीड़ित ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
पत्नी के प्रेम-प्रसंग से खुला विवाद
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले का है। यहां रहने वाला पीड़ित ठेकेदारी के कार्य में मेठ का काम करता है और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी और 14 वर्षीय बेटी घर पर अकेली रहती थीं। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान उसकी पत्नी के अवैध संबंध ग्राम चहितारा निवासी छोटा श्रीवास से हो गए। पत्नी की गैरहाजिरी में प्रेमी का घर आना-जाना लगातार बना रहता था, जिसकी शिकायत बेटी और मोहल्ले के लोगों ने भी की थी।
रंगे हाथ पकड़े जाने पर दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि करीब एक माह पहले उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इस दौरान आरोपी छोटा ने उसे खुलेआम धमकाते हुए कहा कि उसकी पत्नी अब उसी की है और वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। विरोध करने पर बेटी का जीवन बर्बाद करने और उसे उठा ले जाने की धमकी दी गई।
एक लाख की रंगदारी, 60 हजार वसूले
आरोप है कि आरोपी प्रेमी ने पीड़ित से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर गाली-गलौज करते हुए उसका गला पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पीड़ित ने दो बार में 60 हजार रुपये नकद दे दिए। इसके बावजूद आरोपी लगातार शेष 40 हजार रुपये की मांग करता रहा और न देने पर बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता रहा।
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पिटाई
19 जनवरी की शाम जब पीड़ित ने दोबारा अपने घर में प्रेमी को देखा और उसे आने से रोका तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी और दस दिन के भीतर बाकी रकम न देने पर हत्या की चेतावनी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।