बांदा में बागेश्वर धाम कथा की गूंज: नगर से गांव तक व्यापक जनसंपर्क, घर-घर पहुंचे अक्षत

बांदा में बागेश्वर धाम कथा को लेकर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। संस्थापक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में घर-घर अक्षत और निमंत्रण पत्र बांटे गए। नगर भ्रमण से लेकर गांवों तक श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 January 2026, 2:15 PM IST
google-preferred

Banda: बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और सनातन परंपरा को सशक्त करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने आगामी बागेश्वर धाम कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया हैफाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मेंअक्षत वितरणके माध्यम से श्रद्धालुओं को कथा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया

नगर भ्रमण में उमड़ा जनसैलाब

इस अभियान की शुरुआत बांदा के बकरगंज चौराहे से हुईइसके बाद टीम ने मेवा मार्केट, शंकरगुरु चौराहा, पुरानी बजाजी, कोतवाली चौराहा, दुर्गा बाजार और माहेश्वरी देवी चौराहे तक पैदल जनसंपर्क कियाइस दौरान व्यापारियों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलालोगों ने अक्षत ग्रहण कर कथा में शामिल होने का संकल्प लिया

क्षेत्रीय एकता का प्रतीक

जनसंपर्क के दौरान बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने कहा कि बागेश्वर धाम की कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता को मजबूत करने का माध्यम हैउन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सहयोग से इस दिव्य आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा

Devotees were invited to attend the discourse

श्रद्धालुओं को कथा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया

बरेली में नशा माफिया के नेटवर्क पर शिकंजा, हेरोइन और केमिकल के साथ तीन गिरफ्तार, तस्करों में मंचा हड़कंप

गांव-गांव पहुंची भक्ति की टोली

नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) की कथा के लिए टोलियों ने ग्राम ब्रह्म डेरा, बड़ा डेरा, टिकरी, रघुवंशी डेरा, कनवारा और पिपरी सहित कई गांवों में घर-घर जाकर अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए

जयकारों से गूंज उठा वातावरण

अक्षत वितरण के दौरान ग्रामीणों नेजय श्री रामऔरबागेश्वर धाम की जयके जयघोष के साथ टोलियों का स्वागत कियामहिलाओं और बुजुर्गों ने तिलक लगाकर सपरिवार कथा में आने का संकल्प लियापूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला

People participated in the public relations campaign

जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए लोग

Ankita Bhandari Case: देहरादून में एक बार फिर उठी न्याय के लिए आवाज, मामले में सरकार को बताया जिम्मेदार

तैयारियां अंतिम चरण में

फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि कथा को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैंलक्ष्य है कि हर सनातनी परिवार तक निमंत्रण पहुंचे और अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठा सकेंकार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और रामभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

अक्षत वितरण कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रभा गुप्ता, वंदना गुप्ता, जागृति वर्मा, ममता मिश्रा, अर्चना शुक्ला, राजकुमार गर्ग, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, दिनेश दीक्षित, प्रेम गुप्ता , राकेश सिंह राठौर, मयंक सोनी, संजय ओमर, मनीष नगारिया, निशांत खरिया, रमन मिश्रा, विपिन भदौरिया, संत शरण अवस्थी, ऋषभ शुक्ला, अमन जैन, दिलीप गुप्ता, लकी जैन (पी.सी. ज्वेलर्स ), विनय दमेले, शशि रुपौलिया, सुनील सोनी, प्रशांत सिंह, पप्पू गुप्ता, टिंकू गुप्ता, श्यामू जड़िया, फूल चंद सराफ, फूल चंद निषाद और संजय निषाद हीरा गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए।

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 8 January 2026, 2:15 PM IST

Advertisement
Advertisement