हिंदी
स्याना नगर के एक मोहल्ले में रविवार रात प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला उस वक्त तूल पकड़ गया, जब युवती के घर उसका प्रेमी मिलने पहुंचा। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और युवती की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Bulandshahr: स्याना नगर के एक मोहल्ले में रविवार रात प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला उस वक्त तूल पकड़ गया, जब युवती के घर उसका प्रेमी मिलने पहुंचा। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और युवती की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रात की मुलाकात से मचा हड़कंप
स्याना नगर के एक मोहल्ले में रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती के घर उसका प्रेमी मिलने पहुंच गया। मामला धीरे-धीरे इतना गंभीर हो गया कि पूरे इलाके में इसकी चर्चा होने लगी। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे, लेकिन उस रात की मुलाकात ने हालात को पूरी तरह बदल दिया।
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मोहल्ले के लोगों के मुताबिक, मुस्लिम समाज के युवक और युवती के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग था। युवक अक्सर रात के अंधेरे में युवती से मिलने उसके घर आता-जाता था। रविवार की रात भी वह उसी मकसद से पहुंचा था, लेकिन इस बार परिजनों की नजर पड़ गई।
आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद विवाद
रात करीब 11 बजे युवती के स्वजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद घर में हंगामा मच गया। परिजनों ने युवक से युवती के साथ निकाह करने को कहा। बताया जा रहा है कि युवक ने इस प्रस्ताव से साफ इनकार कर दिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
युवती की बिगड़ी हालत
निकाह से इनकार के बाद युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवती की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। इस घटना के बाद परिवार में चिंता और मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मथुरा ने दोहराई 1995 वाली कहानी: चुनावी जंग में एक का मर्डर, चालू होगी रंजिश या कोर्ट करेगी फैसला?
पुलिस हिरासत में आरोपी युवक
घटना की सूचना मिलते ही स्याना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि युवक और युवती के बीच एक साल से प्रेम संबंध की बात सामने आई है। अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
तहरीर का इंतजार, जांच जारी
पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना ने एक बार फिर ऐसे रिश्तों और सामाजिक दबावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।