मथुरा ने दोहराई 1995 वाली कहानी: चुनावी जंग में एक का मर्डर, चालू होगी रंजिश या कोर्ट करेगी फैसला?

उत्तर प्रदेश के एक गांव में पंचायत चुनाव से पहले वर्चस्व की लड़ाई खूनी टकराव में बदल गई। देर रात हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 December 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

Mathura: उत्तर प्रदेश में भले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ हो, लेकिन गांवों में सत्ता की लड़ाई अब खुलकर सामने आने लगी है। रविवार देर रात गांव नगला नेता में यही सियासी खींचतान अचानक हिंसा में बदल गई। पहले दोनों गुटों के बीच तीखी कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते माहौल गरमा गया और मारपीट शुरू हो गई। हालात इतने बिगड़े कि कुछ ही देर में गोलियां चलने लगीं और पूरा गांव दहशत में आ गया।

सगे भाई बने फायरिंग का शिकार

गोलीबारी के दौरान दो सगे भाई अनिल और राधाकृष्ण गोली लगने से जमीन पर गिर पड़े। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राधाकृष्ण ने दम तोड़ दिया, जबकि अनिल की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

BREAKING: सनी लियोन की मथुरा में एंट्री बैन, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

पंचायत चुनाव बना विवाद की जड़

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय से गुटबाजी चल रही थी। दो प्रमुख पक्षों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा था और कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। लोगों का मानना है कि यही चुनावी रंजिश इस खूनी संघर्ष की वजह बनी, जो आखिरकार एक जान ले बैठी।

पुलिस की शुरुआती जांच में चुनावी रंजिश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी राजीव सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उनके अनुसार गांव में उदयवीर और नरेश के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था। रविवार रात पहले मारपीट हुई और फिर फायरिंग में राधाकृष्ण की मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनिल घायल हुआ है।

पहले बीवी का कत्ल, फिर खुद भी सूली पर चढ़ा पति, जानें ग्रेटर नोएडा के दंपति ने क्यों उठाया यह कदम

गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 29 December 2025, 5:31 PM IST

Advertisement
Advertisement