नीला ड्रम से लेकर खाई तक…इन औरतों से टूटा समाज का विश्वास, हवस और मोहब्बत के लिए पतियों को उतारा मौत के घाट
साल 2025 में पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। मेरठ, औरैया, नागौर, इंदौर, जालना, धनबाद और फरीदकोट में नीले ड्रम से लेकर खाई तक, पति प्रेम और लालच के चलते मारे गए। इन घटनाओं ने परिवारिक रिश्तों और समाज में विश्वास को झकझोर दिया।