गोरखपुर में गुप्त प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम, उठाया ये खतरनाक कदम; जानिये क्या है पूरा मामला

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में गुप्त प्रेम प्रसंग उस वक्त हादसे में बदल गया जब परिवार के डर से प्रेमी-प्रेमिका ने छत से छलांग लगा दी। युवक की कमर में गंभीर चोट, युवती की टांग टूटी। दोनों निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में रविवार–सोमवार की दरमियानी रात एक गुप्त प्रेम प्रसंग उस वक्त सनसनीखेज हादसे में बदल गया, जब प्रेमी और प्रेमिका ने परिवार के डर से छत से छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

काफी समय से चल रहा था प्रेम संबंध

जानकारी के अनुसार, खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी अंतर्गत खूनीपुर चौराहा निवासी एक युवती और संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी विशाल पुत्र शैलेश के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों चोरी-छिपे मिलते थे और परिवार को इस रिश्ते की भनक नहीं थी।

रविवार रात छत के रास्ते पहुंचा प्रेमी

रविवार की रात विशाल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ था। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी देर रात परिवार के किसी सदस्य को आहट हुई और परिजन छत की ओर बढ़ने लगे।

घबराहट में छत से लगाई छलांग

खुद को घिरता देख प्रेमी-प्रेमिका घबरा गए। बिना कोई रास्ता सोचे-समझे दोनों ने छत से नीचे छलांग लगा दी। ऊंचाई अधिक होने के कारण दोनों जमीन पर गिरते ही बुरी तरह घायल हो गए। युवक दर्द से कराहने लगा, जबकि युवती मौके पर ही बेहोश हो गई।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल: नया UGC कानून बना विवाद का केंद्र, यहां पढ़ें पूरी खबर

अफरा-तफरी के बीच अस्पताल पहुंचाए गए घायल

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की कमर और रीढ़ के निचले हिस्से में गंभीर चोट आई है, जबकि युवती की एक टांग में फ्रैक्चर हुआ है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इलाज लंबा चल सकता है।

खजनी थाना (Img- Internet)

इलाके में चर्चा और सवाल

घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। कुछ लोग इसे प्रेम में उठाया गया खतरनाक कदम बता रहे हैं, तो कुछ सामाजिक दबाव और पारिवारिक सख्ती को इस हादसे की वजह मान रहे हैं। युवाओं के बीच यह घटना एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।

पुलिस को अब तक नहीं मिली तहरीर

खजनी थाना एसएचओ जयंत सिंह और चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। न ही अस्पताल की ओर से कोई मेडिको-लीगल सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने या सूचना आने पर जांच शुरू की जाएगी।

एक पंचायत, 11 सरकारी अफसर! गोरखपुर के धुवहा गांव ने रचा इतिहास, जश्न में डूबा पूरा इलाका

पूर्वांचल में प्रेम प्रसंगों के खतरनाक अंजाम

पूर्वांचल क्षेत्र में गुप्त प्रेम प्रसंगों के मामले अक्सर सामाजिक बंधनों और पकड़े जाने के डर से दर्दनाक मोड़ ले लेते हैं। खजनी की यह घटना भी उसी कड़ी की एक और कड़वी मिसाल बन गई, जहां एक रात का डर जिंदगी भर का जख्म छोड़ गया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 January 2026, 4:18 PM IST

Advertisement
Advertisement