चीन में बेरोजगारी ने पैदा किया नया ट्रेंड: नौकरी का दिखावा करने के लिए भी चुकाने पड़ रहे हैं पैसे, जानें क्यों
चीन में बढ़ती बेरोजगारी ने एक अजीब और चिंताजनक ट्रेंड को जन्म दिया है- युवाओं को अब नौकरी करने का केवल दिखावा करने के लिए कंपनियों को पैसे देने पड़ रहे हैं। इस नए ट्रेंड को “प्रिटेंड टू वर्क” नाम दिया गया है। आइए विस्तार से समझते हैं कि चीन में यह ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है और इसके पीछे की सामाजिक और आर्थिक वजहें क्या हैं।