JKSSB Constable Recruitment 2026: जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका, 600+ पदों पर आवेदन शुरू; जानें बाकि डिटेल्स

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जम्मू एंड कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत 600 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 January 2026, 5:47 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"यह भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस में सेवा देकर एक सुरक्षित, स्थायी और सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं। JKSSB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती में कॉन्स्टेबल के 600+ पदों को भरा जाएगा। पदों का वर्गवार आरक्षण जम्मू-कश्मीर सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगा। (Img- Internet)
2 / 7 \"Zoom\"अलग-अलग श्रेणियों में पदों का विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है, जिसे उम्मीदवारों को आवेदन से पहले ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में अंतर हो सकता है। (Img- Internet)
3 / 7 \"Zoom\"JKSSB कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार तय की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम 40 वर्ष तक आवेदन करने की अनुमति दी गई है। (Img- Internet)
4 / 7 \"Zoom\"आवेदन करने वाले सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 रुपये रखा गया है, जबकि SC / ST / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। (Img- Internet)
5 / 7 \"Zoom\"JKSSB कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को PST (Physical Standard Test) और PET (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा। (Img- Internet)
6 / 7 \"Zoom\"JKSSB कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “New Registration” विकल्प पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें। (Img- Internet)
7 / 7 \"Zoom\"इसके बाद निर्धारित प्रारूप में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट या पीडीएफ सुरक्षित रख लें। (Img- Internet)

Location : 
  • Jammu-Kashmir

Published : 
  • 27 January 2026, 5:47 PM IST

Advertisement
Advertisement