हिंदी
बाराबंकी में सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने एक परिवार को तोड़ दिया। महिला अपने प्रेमी के साथ चार साल की बेटी को लेकर फरार हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Barabanki: कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन बदलते दौर में रिश्तों की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया ने जहां लोगों को जोड़ने का काम किया है, वहीं कई बार यही प्लेटफॉर्म परिवारों के टूटने की वजह भी बन रहा है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया एक मामला इसी कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, जहां एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला रमन (काल्पनिक नाम) अपनी पत्नी ज्योती (काल्पनिक नाम) और दो बच्चों के साथ सामान्य और खुशहाल जीवन जी रहा था। गांव में किसी को अंदेशा भी नहीं था कि इस परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग जाएगी। पति मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था और पत्नी घर-गृहस्थी संभालती थी।
जानकारी के मुताबिक, शिवानी को इंस्टाग्राम चलाने का शौक था। इसी दौरान उसकी दोस्ती विवेक (काल्पनिक नाम) नाम के युवक से हो गई। शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कुछ समय बाद उन्होंने फोन नंबर भी एक-दूसरे से साझा कर लिए। इसके बाद बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और दोस्ती कब प्रेम संबंध में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला।
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत; जानें पूरा मामला
जैसे-जैसे विवेक के साथ ज्योती की नजदीकियां बढ़ीं, वैसे-वैसे उसका झुकाव अपने पति कमल से कम होता चला गया। अब उसे पति की बातें, जिम्मेदारियां और पारिवारिक जीवन बोझ लगने लगा था। वहीं कमल को इस रिश्ते की भनक तक नहीं थी। वह रोज की तरह काम पर जाता और परिवार के लिए मेहनत करता रहा।
मामला उस वक्त सामने आया जब ज्योती अचानक अपनी चार साल की बेटी को लेकर घर से निकल गई। शुरू में परिजनों को लगा कि वह मायके गई होगी। लेकिन जब काफी समय तक उसका कोई पता नहीं चला, तब चिंता बढ़ने लगी। बाद में पता चला कि ज्योती दरियाबाद स्थित मायके पहुंची थी, लेकिन वहां से भी वह अचानक लापता हो गई।
ज्योती के मायके वालों को जब उसकी गुमशुदगी का अंदेशा हुआ तो उसके भाई ने पुलिस से संपर्क किया। जांच-पड़ताल में सामने आया कि ज्योती अपने प्रेमी विवेक के साथ फरार हो गई है। इस जानकारी से मायके और ससुराल दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया।
इस पूरे मामले में एक अहम मोड़ तब आया जब रमन ने थाने में बताया कि उसे पहले भी एक महिला ने उसकी पत्नी के अफेयर को लेकर आगाह किया था। कमल के मुताबिक, उस महिला ने बताया था कि ज्योती का उसके पति से संबंध है और वह युवक गुजरात में रहता है। लेकिन रमन ने उस समय इसे बेबुनियाद बात मानकर नजरअंदाज कर दिया था। आज वही बात सच साबित हो गई।
बाराबंकी में एएनटीएफ ने एक करोड़ की खेप पकड़ी, लंगड़ा निकला मास्टरमाइंड
पत्नी के फरार होने की जानकारी मिलते ही रमन ससुराल पहुंचा और साले के साथ सफदरगंज थाने गया। वहां उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जिस पत्नी के साथ उसने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई थी, वही उसे धोखा देकर चली गई। इस घटना ने कमल को मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया है।
मामले में सबसे चिंता की बात यह है कि ज्योती अपने साथ चार साल की मासूम बेटी को भी ले गई है। बच्ची की सुरक्षा को लेकर परिजन और पुलिस दोनों चिंतित हैं। परिजनों का कहना है कि बच्ची का इस तरह गायब होना बेहद गंभीर मामला है।
इस संबंध में सफदरगंज थाने के एसआई रणवीर सिंह ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ लापता है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और मोबाइल लोकेशन समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।