Fatehpur News: रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। टेकसारी बुजुर्ग अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के बहुआ गांव निवासी 65 वर्षीय शारदा प्रसाद रविदास के रूप में हुई है।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। टेकसारी बुजुर्ग अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक की पहचान कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के बहुआ गांव निवासी 65 वर्षीय शारदा प्रसाद रविदास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शारदा प्रसाद अपने दामाद शिव बहादुर के घर टैक्सरी बुजुर्ग गांव आए हुए थे। सुबह शौच के लिए गए और लौटते समय रेलवे ट्रैक पार करते वक्त अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी गम का माहौल है।

 

Location :