UP News: हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, मचा हड़कंप
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।इस घटना से हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई। कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।इस घटना से हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई। कारण जानने के लिए जांच की जा रही है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के बाद रूट की ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया। मरम्मत और बहाली का काम तेजी से शुरू हुआ।
करीब एक घंटे तक ट्रेन संचालन बाधित
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के करीब एक घंटे तक ट्रेन संचालन बाधित रहा। कोई बड़ी क्षति नहीं हुई और न ही किसी के हताहत होने की सूचना है। हापुड़ उत्तर रेलवे के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है। यह उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेल मार्गों में से एक है। दिल्ली-मुरादाबाद और मेरठ-बुलंदशहर-खुर्जा जैसी लाइनें यहां से गुजरती हैं। उत्तर रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का इंजन सुबह पटरी से उतर गया था। मरम्मत के बाद रेल यातायात बहाल हो गया है।
गौरतलब है कि एक हादसा होने से बच गया मगर सवाल यह है कि ऐसे कई घटनाएं पहले भी हमारे पास आ चुकी हैं। जब रेल हादसा हुआ है और कई लोगों की जान चली जाती है। कई ट्रेन पटरी से उतर जाती है, तो कई आपस में ट्रेन की टक्कर हो जाती है।
ऐसे में सवाल ये है आखिर ऐसा क्यों होता और कहां किसकी लापरवाही होती है जिसके कारण इस प्रकार के हादसे की खबर आती है , जहां कई लोगों की जान चली जाती है। इसकी जिम्मेदारी किसकी होती है। अगर हर चीज में सावधानी बर्ती जाए तो क्या इस प्रकार के हादसे से बचा नहीं जा सकता ? जरा सी लापरवाही में कितने जाने चली जाती है, क्या हम इससे सावधानी नहीं रख सकते हैं? जिससे में हादसों से बच सके।