हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से पिता-बेटा समेत 3 की मौत, आरोपी चालक फरार

हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में स्कॉर्पियो की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में देहरा और हसनपुर के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 September 2025, 9:39 AM IST
google-preferred

Hapur: हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर स्थित सरस्वती अस्पताल के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक और स्कूटी पर सवार सभी तीन व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन तीन लोगों की मौत

घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान आलीम (निवासी देहरा थाना धौलाना), उनके दोस्त सचिन और सचिन के पिता उमेदपाल (निवासी हसनपुर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों सोमवार सुबह किसी कानूनी कार्य के सिलसिले में हापुड़ कचहरी आए थे। सचिन और उमेदपाल देहरा निवासी आलीम के पिता की जमानत कराने के लिए आए थे। काम निपटाने के बाद जब वे देर शाम गांव लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया।

हापुड़ में ससुराल वाले बने हैवान: आधी रात को कमरे में घुसा ससुर, बहू ने किया विरोध तो पति ने दी यह शर्मनाक सजा

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो बहुत तेज गति में थी और नियंत्रण से बाहर थी। सरस्वती अस्पताल के पास उसने बाइक और स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

गांव में छाया मातम

गांव हसनपुर के प्रधान राजपाल सिंह ने बताया कि उमेदपाल और उनका बेटा सचिन धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करते थे। इसके अलावा वे कृषि कार्य में भी सक्रिय थे। सचिन अपने पिता के साथ खेतों में काम भी करता था। परिवार में सचिन का छोटा भाई धर्मेश भी खेती-बाड़ी में सहयोग करता है। सचिन की दो बहनों की शादी हो चुकी है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हापुड़ में बंद मकान से मिली 60 वर्षीय व्यक्ति की सड़ी-गली लाश, इलाके में फैली सनसनी

अब तक पुलिस ने क्या किया?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्कार्पियो चालक की पहचान के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 2 September 2025, 9:39 AM IST

Advertisement
Advertisement