कोहरे की चादर बनी काल, ट्रैक पर काम कर रहे युवक की ट्रेन से मौत

गोरखपुर–लखनऊ रेल खंड पर बुधवार को घने कोहरे ने एक युवा ट्रैकमैन की जान ले ली। सहजनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर कार्य के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन संदीप सिद्धार्थ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पढिए पूरी खबर

Gorakhpur News: गोरखपुर–लखनऊ रेल खंड पर बुधवार को घने कोहरे ने एक युवा ट्रैकमैन की जान ले ली। सहजनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर कार्य के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन संदीप सिद्धार्थ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि रेलवे में कार्यरत संविदा कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

क्या है पूरी खबर?

मृतक संदीप सिद्धार्थ जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत रानीजोत अयाह गांव का निवासी था। वह रेलवे में ई-निविदा के माध्यम से एक निजी फर्म के अंतर्गत ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय संदीप अपने सहयोगियों के साथ रेलवे ट्रैक पर मरम्मत एवं निरीक्षण कार्य कर रहा था।

सहजनवां की ओर रेलवे ट्रैक पर कार्य

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जामपुर निवासी विजय साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह स्वयं भी उसी निजी फर्म के माध्यम से ट्रैकमैन का कार्य करता है। बुधवार को वह अपने सहयोगी अनुराग सिंह और संदीप सिद्धार्थ के साथ मगहर से सहजनवां की ओर रेलवे ट्रैक पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र में अत्यधिक घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी।

एक्शन मोड़ में दिल्ली हाई कोर्ट: शाही जामा मस्जिद के आसपास अतिक्रमण पर सख्ती, MCD को दिए निर्देश

मौके पर ही मौत

बताया गया कि कोहरे के कारण पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज या रोशनी समय पर दिखाई नहीं दी। अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ट्रैक पर कार्य कर रहे कर्मियों के निकट पहुंच गई। अन्य साथी किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे, लेकिन संदीप ट्रेन को समय रहते देख नहीं पाया और उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मृत्यु के कारणों की विधिवत पुष्टि हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।

फतेहपुर में माफिया के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन: ढोल-नगाड़ों के साथ गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क, गांव में मुनादी

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और रेल कर्मचारियों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के मौसम में ट्रैक पर कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस और प्रभावी इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 7 January 2026, 8:42 PM IST

Advertisement
Advertisement