फतेहपुर में माफिया के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन: ढोल-नगाड़ों के साथ गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क, गांव में मुनादी

फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र में गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। DM के निर्देश पर 3.82 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई। इसमें ईंट भट्ठा और कीमती जमीनें शामिल हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 January 2026, 8:19 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मलवा थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज अपराधियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी (DM) के स्पष्ट निर्देशों के बाद की गई, जिसमें प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

ढोल-नगाड़ों और डुग्गी पिटवाकर की गई कुर्की

कुर्की की कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने डुग्गी पिटवाकर मुनादी कराई, ताकि ग्रामीणों को यह संदेश दिया जा सके कि अपराध से अर्जित संपत्ति को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच ईंट भट्ठा, खेत और अन्य बेशकीमती जमीनों को विधिवत रूप से कुर्क किया गया।

शराब माफिया समेत कई गैंगस्टर निशाने पर

जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में शराब माफिया राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह सहित कुल पांच गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई है। राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।

Land Mafia in Fatehpur: फतेहपुर में पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित ने DM से लगाई इंसाफ की गुहार

अन्य आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास

प्रशासन द्वारा जिन अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क की गई है, उनमें अमरजीत सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह के खिलाफ कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। समरजीत सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह के खिलाफ 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कल्लू उर्फ योगेंद्र पुत्र भानु प्रताप उर्फ सूर्यभान के खिलाफ 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वीरेंद्र पुत्र भानु प्रताप के खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कुल 3 करोड़ 82 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

प्रशासन ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत कुल 3 करोड़ 82 लाख 900 सौ 41 रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें एक ईंट भट्ठा, कृषि योग्य खेत, आवासीय और व्यावसायिक उपयोग की कीमती जमीनें शामिल हैं। यह संपत्तियां अपराध से अर्जित होने का आरोप था, जिस पर अब प्रशासन ने कानूनी शिकंजा कस दिया है।

DM के निर्देश पर सख्ती

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले में सक्रिय गैंगस्टर और माफिया तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। इसी के तहत पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।

गांव में रहा कौतूहल का माहौल

कुर्की की कार्रवाई के दौरान मीरमऊ गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोग ढोल-नगाड़ों और मुनादी के साथ हो रही कार्रवाई को देखते रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई को गांव में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है।

फतेहपुर रोडवेज बस में हंगामा: 40 रुपये की दवा पर 50 रुपये लेने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम रही मौजूद

इस पूरी कार्रवाई में मलवा थाना पुलिस, राजस्व विभाग, लेखपाल, नायब तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

अपराधियों में मचा हड़कंप

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य अपराधियों और माफिया तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और आगे भी ऐसे अपराधियों की संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा।

प्रशासन का सख्त संदेश

फतेहपुर प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि अपराध और अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति को किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं रहने दिया जाएगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 January 2026, 8:19 PM IST

Advertisement
Advertisement