हिंदी
जनपद फतेहपुर में जमीन पर अवैध कब्जा और गैरकानूनी प्लॉटिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने बीजेपी से जुड़े एक नेता पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने DM से लगाई इंसाफ की गुहार
Fatehpur: जनपद फतेहपुर में जमीन पर अवैध कब्जा और गैरकानूनी प्लॉटिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने बीजेपी से जुड़े एक नेता पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मामला मौजा हबीबपुर स्थित पुश्तैनी भूमि से जुड़ा है, जहां कथित तौर पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर मकान निर्माण कराया जा रहा है।
पीड़ित बसंतलाल पुत्र स्वर्गीय गंगादीन, निवासी नई तहसील के पास, जेल रोड महमूदपुर का कहना है कि उसकी पुश्तैनी और विरासती भूमि गाटा संख्या 236, रकबा 0.4210 हेक्टेयर, मौजा हबीबपुर, परगना, तहसील व जिला फतेहपुर में स्थित है। यह भूमि आज भी राजस्व अभिलेखों में उसके नाम दर्ज है।
पीड़ित के अनुसार, इससे सटी गाटा संख्या 234 और 235 को वह पूर्व में विधिवत बैनामा के जरिए विक्रय कर चुका है, लेकिन गाटा संख्या 236 का किसी को भी कोई हस्तांतरण नहीं किया गया। इसके बावजूद भूमाफियाओं ने उसकी भूमि को भी अवैध प्लॉटिंग में शामिल कर बेच दिया।
Magh Mela 2026: माघ मेले का दूसरा स्नान कब है? जानें सही तारीख, महत्व और पुण्य लाभ
बसंतलाल का आरोप है कि उसकी जमीन पर कई लोगों द्वारा मकान बना लिए गए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर अभी भी निर्माण कार्य जारी है। आरोप यह भी है कि नगर पालिका के माध्यम से जबरन सड़क निकाली जा रही है, जिससे अवैध कब्जे को वैध रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में बीजेपी के एक स्थानीय नेता का संरक्षण भूमाफियाओं को प्राप्त है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है।
Weather Update: दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड, जानिए देश के अन्य राज्यों का मौसम का हाल
पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उसकी पुश्तैनी भूमि की राजस्व अभिलेखों के आधार पर निष्पक्ष जांच कराई जाए, जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और अवैध निर्माण को तत्काल हटवाया जाए। साथ ही, पूरे मामले में शामिल भूमाफियाओं और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं इस मामले में भाजपा नेता पुष्पराज पटेल, जो क्षेत्र के सभासद और जिला महामंत्री बताए जा रहे हैं, ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित स्थान पर पहले से रास्ता मौजूद था, जो जर्जर हो गया था। उसी रास्ते का पुनर्निर्माण नगर पालिका के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने अवैध कब्जे या प्लॉटिंग में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है।