हिंदी
कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज ठगी के मामले में वांछित 50 हजार के इनामी आरोपी सुरजीत कुमार को STF ने लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी पर फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।
इनामी आरोपी सुरजीत कुमार
Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठगी और धोखाधड़ी के मामलों ने जिस तरह रफ्तार पकड़ी है, उसने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। खासकर फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले गिरोह लगातार सक्रिय हो रहे थे। इसी कड़ी में एसटीएफ उत्तर प्रदेश को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज गंभीर ठगी के मामले में वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी सुरजीत कुमार को STF ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 06 जनवरी 2026 को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि थाना किदवई नगर (कमिश्नरेट कानपुर) में दर्ज मुकदमा संख्या 20/2025 में वांछित सुरजीत कुमार लखनऊ के चिनहट इलाके में छिपा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए STF की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और सेमरा इलाके से उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी शाम करीब चार बजे की गई।
कासगंज में UP STF की बड़ी कार्रवाई; स्कूल के पीछे चल रही मिलावटी कोलतार की फैक्टरी पकड़ी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरजीत कुमार पुत्र श्यामवली के रूप में हुई है, जो जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम डमरूआ का रहने वाला है। सुरजीत कुमार पर IPC की धारा 420, 406, 506, 386, 452 और 120बी के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं, जिसके चलते उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पूछताछ में सामने आया कि सुरजीत कुमार अपने भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के साथ मिलकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था। ये लोग कानपुर समेत अन्य शहरों में कॉमर्शियल और आवासीय फ्लैट के साथ प्लॉट दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। वर्ष 2021 में कानपुर निवासी भगवती प्रसाद मिश्र से भी इसी तरह कॉमर्शियल फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लिए गए। रकम अलग-अलग तारीखों में बैंक खातों के जरिए ट्रांसफर करवाई गई, लेकिन फ्लैट नहीं मिला।
फर्जी दस्तावेज के नाम पर 100 करोड़ का होम लोन! UP STF ने नोएडा से किया गिरोह का पर्दाफाश
जब पीड़ित ने फ्लैट के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित को धमकियां भी दी जाने लगीं। मजबूर होकर पीड़ित ने किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जांच में यह भी सामने आया कि सुरजीत कुमार के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भी वर्ष 2023 में ठगी का एक और मामला दर्ज है।