गोरखपुर: यूरिया खाद का हादसा: ट्रेलर पलटा, सैकड़ों बोरी पानी में डूबीं, मचा हड़कंप
(गोलाबाजार) रविवार को उरुवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब यूरिया खाद से लदा एक ट्रेलर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। गनीमत रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 675 बोरी खाद पानी में बहकर पूरी तरह बर्बाद हो गई। पढिए पूरी खबर