Azamgarh Accident: आजमगढ़ में ट्रक से टकराई कार, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
बुधवार को वह पत्नी डोली, बेटे कार्तिक, अक्ष व बेटी अंशिका तथा पत्नी के ममेरे भाई बागपत के दोघट निवासी नवनीत उर्फ सत्य के साथ ईको कार से रवाना हुए थे। गुरुवार तड़के करीब चार बजे जब उनकी कार आजमगढ़ मुबारकपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।