DMRC इंजीनियर का उजड़ा परिवार; कमरे में मिली तीन जली लाश: पति-पत्नी और बेटी…

राजधानी दिल्ली के आर्दश नगर सोमवार देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मुकुंदपुर में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने मेट्रो अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग जाने की सूचना मिली। इस अपार्टमेंट में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी रहते हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 January 2026, 9:03 PM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर-पश्चिमी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भीष्म सिंह के अनुसार सोमवार देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मुकुंदपुर में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने मेट्रो अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग जाने की सूचना मिली। इस अपार्टमेंट में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी की आंतरिक अग्निशमन प्रणाली चालू कर दी गई थी और दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के तीनों सदस्य एक कमरे में थे और वे गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

Video | दिल्ली पुलिस के सामने कपड़े उतार कर बाप-बेटे को पीटा; Political Connection आरोपी चार दिन बाद भी फरार

आदर्श नगर में एक मकान में सोमवार देर रात आग लगने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर अजय विमल (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और 10 साल की जान्हवी की जलकर मौत हो गई। तीनों का शव बिस्तर पर जली अवस्था में मिला है। पुलिस को संदेह है कि रूम हीटर में शॉट सर्किट होने से आग लगी।

Video | दिल्ली के लक्ष्मी नगर में Thar की बदमाशी, बाप-बेटे को घसीटकर बेरहमी से पीटा, देखिये महिला की खौफनाक आपबीती

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। हालांकि, प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। मामले की जांच जारी है। डीएमआरसी ने एक आधिकारिक बयान में अपने एक कर्मी और उनके परिवार की मौत की पुष्टि की। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि यह घटना लगभग रात में दो बजकर 34 मिनट पर हुई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 9:03 PM IST

Advertisement
Advertisement