हिंदी
लक्ष्मी नगर एक ऐसी सीसीटीवी सामने आई है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। बीते 2 जनवरी को छार गाड़ी में सवार कुछ दंबग राजेश गर्ग के घर पहुंचते उन्हे टक्कर मारते है और बेटे को घर से घसीटकर नंगा करके सरेआम पीटना शुरु कर देते हैं। देखिये महिला की खौफनाक आपबीती जिसमे वो भी मारपीट और छेड़छाड़ का शिकार हो गई।
New Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर एक ऐसी सीसीटीवी सामने आई है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। बीते 2 जनवरी को छार गाड़ी में सवार कुछ दंबग राजेश गर्ग के घर पहुंचते उन्हे टक्कर मारते है और बेटे को घर से घसीटकर नंगा करके सरेआम पीटना शुरु कर देते हैं।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और साफ देखा जा सकता बेखौफ दंबग बाप-बेटे को बेरहमी से पीटते और गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की पत्नी रीटा गर्ग से बीतचीत की, उन्होने कहा वो बार-बार अपने पति और बेटे को बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन सब मूकदर्शक बने रहे यहां तक की पुलिस के आने के बाद भी दंबग रुके नहीं और पीटते रहे देखिये महिला की खौफनाक आपबीती जिसमे वो भी मारपीट और छेड़छाड़ का शिकार हो गई।