Gorakhpur: पुलिस ने गुमशुदा मासूम बालक को महज 30 मिनट में खोजकर परिजनों को सौंपा

गोरखपुर की थाना रामगढ़ताल पुलिस ने एक चार वर्षीय गुमशुदा बालक को सिर्फ 30 मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ परिजनों की आंखों में राहत के आंसू ला दिए, बल्कि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश की।

Gorakhpur: मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए थाना रामगढ़ताल पुलिस ने एक चार वर्षीय गुमशुदा बालक को सिर्फ 30 मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ परिजनों की आंखों में राहत के आंसू ला दिए, बल्कि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश की।

जानकारी के अनुसार  26 अक्टूबर 2025 रविवार को थाना रामगढ़ताल क्षेत्र से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक 04 वर्षीय बच्चा, जो अपने मामा के घर आया हुआ था, अचानक कहीं गुम हो गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने तत्काल पुलिस टीम को अलर्ट किया और बच्चे की खोजबीन के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने बिना किसी विलंब के मौके पर पहुंचकर आसपास के बाजार, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। क्षेत्रीय नागरिकों से पूछताछ और उपलब्ध सूचनाओं का त्वरित विश्लेषण करते हुए टीम ने करीब आधे घंटे के भीतर बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चे के परिवार ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पुलिस इतनी तेजी से कदम न उठाती, तो शायद हालात अलग होते।

VIDEO: गोरखपुर डीएम ने किया खजनी तहसील में निरीक्षण, जानें क्या कहा

इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी आजाद नगर), उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक रामशिव यादव, हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानधारी पाल, कॉन्स्टेबल अनुराग सिंह, पवन यादव और दीपक यादव की भूमिका सराहनीय रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर ने पुलिस टीम की इस मानवीय और तत्पर कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी घटनाएं पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करती हैं। हर थाने को इसी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए।”

छठ पर्व की तैयारी में जुटा गोरखपुर, महापौर और बीडीओ ने घाटों का लिया जायजा, तेज़ी से चल रहीं तैयारियां

थाना रामगढ़ताल पुलिस की यह कार्रवाई न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि गोरखपुर पुलिस हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है। बच्चे की सकुशल बरामदगी की यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 October 2025, 1:38 AM IST