Maharajganj News: मासूम प्रिंस 72 घंटे बाद भी लापता, जंगल-पोखरे से लेकर खेत-खलिहान तक सर्च ऑपरेशन जारी
महराजगंज के नौतनवा में बीते चार दिनों से पांच वर्षीय मासूम प्रिंस उर्फ़ अंश लापता है। पुलिस, एसओजी, स्वाट, एनडीआरएफ समेत कई टीमें लगातार जंगल, पोखरे और खेत-खलिहान तक सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका।