Video: महराजगंज के नौतनवा में पांच वर्षीय मासूम लापता, अपरहण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
महराजगंज के नौतनवा में पांच वर्षीय मासूम 36 घंटे से लापता है। नानी के घर से अचानक गायब हुए मासूम की खोज में पुलिस, SSB और SDRF की टीमें डॉग एस्क्वायड के साथ लगी हैं। परिजन चिंतित हैं और पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।