पुलिस ने दो घंटे में गुमशदा बालक को खोजा, परिजनों में खुशी की लहर, पुलिस की तत्परता की सराहना

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मात्र दो घंटे में गुमशुदा 11 वर्षीय बालक को ढूंढकर उसके परिजनों को सौंपा। इस कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की गई।

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने केवल दो घंटे में एक गुमशुदा बालक को ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया। यह घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता ने इस कठिन परिस्थिति को शीघ्र हल कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई पूरी हुई। दरअसल, 24 सितंबर को चिलुआताल थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसका 11 वर्षीय पोता उसी दिन शाम 5 बजे से लापता है। परिजनों ने कई स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इस पर, चिलुआताल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मामला दर्ज किया गया।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का आरोप, EOW जांच शुरू; जानें क्या है पूरा मामला

इसके साथ ही पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए एक विशेष टीम बनाई, जिसमें डॉग स्क्वाड, एसओजी टीम और थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

योजना के तहत हुई तलाश

पुलिस टीम ने बच्चें की खोज में तकनीकी संसाधनों का भी सहारा लिया। उपनिरीक्षक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम और अन्य पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से प्रयास किए। इसके अलावा, डॉग स्क्वाड और अन्य तकनीकी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया। टीम ने योजना के तहत गुमशुदा बालक की तलाश शुरू की और केवल दो घंटे में उसे सकुशल ढूंढ निकाला।

बहन के साथ जा रहे भाई को सिपाही ने रोका, फिर पिस्टल निकालकर…वाराणसी पुलिस में हड़कंप

बालक को वापस पाकर परिवार में राहत और खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की जमकर सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

इसके अलावा, थाना पिपराईच पुलिस ने 12 वर्षीय लापाता बालिका को घंटों की मेहनत के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका की गुमशुदगी की खबर 24 सितंबर को उसकी मां के द्वारा दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका की खोजबीन शुरू की और परिजनों को सौंपा।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 September 2025, 12:20 PM IST