Accident in UP: सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा बबनडीहा गांव में हुआ, जबकि दूसरा हादसा देवरी गांव में ट्रैक्टर पलटने से हुआ।

Updated : 25 September 2025, 12:06 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: बुधवार की रात म्योरपुर थाना क्षेत्र के बबनडीहा और देवरी गांव में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

सड़क हादसे से मची चीख-पुकार

पहली घटना करीब नौ बजे बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर बबनडीहा गांव के पास हुई, जब 22 वर्षीय श्रवन कुमार पुत्र रामकिशून, निवासी रेणुकूट, अपनी बाइक से जा रहे थे। वे अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए बबनडीहा गांव जा रहे थे, जो 12 अक्टूबर को होने वाली थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे श्रवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह घटना ग्रामीणों के बीच एक गंभीर चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि मृतक शादी की तैयारी कर रहा था और अब उसके परिवार को अपार दुःख का सामना करना पड़ा है।

Road Accident Sonbhadra

घटना स्थल पर जुटी भीड़

दूसरी घटना देवरी गांव में हुई, जहां डूभा गांव से बांस लादकर म्योरपुर आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक नियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार हीरा सिंह (55 वर्ष), जो परनी गांव के निवासी थे, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में राजेंद्र कुमार (50 वर्ष), जो ट्रैक्टर पर सवार थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. अंकित राज सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

Sonbhadra News: खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा, किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है और संबंधित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही दुर्घटनाओं में घायलों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 25 September 2025, 12:06 PM IST