हिंदी
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर पुलिस टीम झारखंडी मंदिर क्षेत्र पहुंची, जहां दोनों मासूम बच्चे सुरक्षित अवस्था में मिले।
पुलिस ने चंद घंटों में बच्चों को ढूंढा
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद की कैण्ट पुलिस ने अपनी फुर्ती का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए शुक्रवार को गुमशुदा हुए 2 मासूम बच्चों को मात्र तीन घंटे के अंदर सकुशल ढूंढ निकाला।
क्या है पूरा मामला?
थाना कैण्ट क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक परिवार के दो बच्चे जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष और 4 वर्ष बताई गई, आज दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गए। काफी देर तक खोजबीन के बावजूद जब बच्चों का कोई पता नहीं चला, तब परिजनों ने घटना की सूचना थाना कैण्ट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेस्पॉन्स शुरू किया गया।
UP-Nepal सीमा पर बवाल! नेपाली युवकों ने पुलिस अफसर का कॉलर खींचा, वाहन जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल
तत्काल बनाई 5 टीमें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट संजय सिंह ने तुरंत 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया। इन टीमों को आसपास के इलाकों, प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और संभावित स्थानों पर गहन तलाशी के लिए लगाया गया। पुलिस टीमों ने इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ की और कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे बच्चों की आखिरी मूवमेंट का सुराग मिल सके।
फूट-फूटकर रो पड़े परिजन
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर पुलिस टीम झारखंडी मंदिर क्षेत्र पहुंची, जहां दोनों मासूम बच्चे सुरक्षित अवस्था में मिले। पुलिसकर्मियों ने बच्चों को अपनी सुरक्षा में लेते हुए तत्काल उनके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें सकुशल सुपुर्द कर दिया। बच्चों को देखते ही परिजन फूट-फूटकर रो पड़े और पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
लोग कर रहे पुलिस की तारीफ
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। बच्चों के परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस तेजी न दिखाती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई ही सफलता की कुंजी होती है।