UP-Nepal सीमा पर बवाल! नेपाली युवकों ने पुलिस अफसर का कॉलर खींचा, वाहन जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल

भारत-नेपाल बॉर्डर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ नेपाली युवकों ने भारतीय सीमा में घुसकर न केवल उत्पात मचाया, बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक पुलिस अधिकारी का कॉलर तक खींच लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 December 2025, 10:39 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवां क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार को हालात उस समय बिगड़ गए, जब सड़क हादसे में नेपाली युवक अभिषेक यादव की मौत के बाद करीब डेढ़ दर्जन नेपाली युवक भारतीय क्षेत्र में घुस आए। गुस्साए युवकों ने बाबू पैसिया चौराहे पर एक भारतीय वाहन में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने बीच-बचाव किया, लेकिन आक्रोशित युवकों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते युवक स्पष्ट नजर आ रहे हैं। स्थिति बिगड़ने पर यूपी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया। नौतनवां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया कि वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

गोरखपुर महोत्सव 2026: डीएम ने संभाली जिले को नंबर-1 बनाने की कमान, जानें इस बार क्या रहेगा खास?

भारत-नेपाल बॉर्डर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ नेपाली युवकों ने भारतीय सीमा में घुसकर न केवल उत्पात मचाया, बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक पुलिस अधिकारी का कॉलर तक खींच लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे भड़का पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र अंतर्गत संपतिहा चौकी के बाबू पैसिया चौराहे पर सड़क हादसे में नेपाल निवासी अभिषेक यादव की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही नेपाल से करीब डेढ़ दर्जन युवक एकजुट होकर भारतीय सीमा में घुस आए और हंगामा करने लगे।

भारतीय वाहन में आग लगाने की कोशिश

वायरल वीडियो के अनुसार, नेपाली युवक सीमा पार करते ही पहले एक भारतीय वाहन पर टूट पड़े। उन्होंने उसे क्षतिग्रस्त करने के साथ आग लगाने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर वाहन को बचाया, लेकिन आक्रोशित युवकों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारी का कॉलर खींचा, हुई हाथापाई

स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ नेपाली युवकों ने वर्दीधारी एक पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़ लिया और धक्का देने लगे। यह दृश्य भी वीडियो में साफ नजर आ रहा है। इसके बाद यूपी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक युवक को पकड़कर बाइक से थाने ले गई।

पुलिस की कार्रवाई और जांच शुरू

नौतनवा थाना प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। अब वायरल वीडियो और घटना के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 December 2025, 10:39 PM IST