

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से रविवार को पांच वर्षीय बच्चा लापता हो गया। परिजनों और पुलिस की 36 घंटे से जारी खोजबीन के बावजूद बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
लापता बच्चा प्रिंस (फाइल फोटो)
Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से पांच वर्षीय बच्चा प्रिंस 36 घंटे से लापता है, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। यह घटना रविवार सुबह की है, जब बच्चा अपनी नानी के घर से खेलते हुए अचानक गायब हो गया। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया।
मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस और एसएसबी की टीम ने मिलकर लापता बच्चे की खोज में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसके साथ ही, डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पीएसी और SDRF की टीम भी गांव के पोखरे और जंगलों में तलाश कर रही है।
डॉग एस्क्वायड लेकर तलाश में जुटी पुलिस
मासूम प्रिंस के पिता ने भावुक होकर बताया, “हमारे घर का छोटा बेटा कजरी में अपनी नानी के घर आया था। रविवार को अचानक वह खेलने के लिए बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। हम ढूंढते रहे, लेकिन जब हमें कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब हमें भरोसा दिला रही है कि जल्द ही बच्चा मिल जाएगा।“
महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव का पांच वर्षीय बच्चा प्रिंस 36 घंटे से लापता है। खोजबीन के बावजूद बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें डॉग स्क्वायड और SSB की टीम शामिल हैं। देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज़ के… pic.twitter.com/1iFPPi1W3k
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 1, 2025
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी (SO) पुरुषोत्तम राव ने बताया कि "सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। हम संदिग्ध स्थानों पर छानबीन कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही मासूम का पता चल जाएगा।" पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक आपराधिक पहलू हो सकता है, इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना के बाद से प्रिंस के परिजनों की हालत बहुत खराब हो गई है। उनका कहना है कि 36 घंटे से उनका बच्चा गायब है, जिससे परिवार में तनाव और घबराहट का माहौल बना हुआ है। हालांकि, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बलों के प्रयासों से परिजनों को उम्मीद है कि उनका बच्चा जल्द ही सकुशल मिल जाएगा। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है और आसपास के लोग भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन ने भी आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।