Gorakhpur News: स्कूल के लिए निकला छात्र…शाम तक नहीं लौटा घर, जानें कैसा मिला?

गोरखपुर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, गुमशुदा बालक को देवरिया से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा,पढिए पूरी खबर

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के थाना सिकरीगंज क्षेत्र से लापता हुए एक 14 वर्षीय बालक को गोरखपुर पुलिस ने महज कुछ घंटों की त्वरित कार्रवाई में जनपद देवरिया से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। इस कार्य के लिए पुलिस टीम की क्षेत्रीय जनता में खूब सराहना हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिनांक 28 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे सिकरीगंज क्षेत्र की एक महिला ने थाना में सूचना दी कि उसका 14 वर्षीय पुत्र स्कूल से घर लौट रहा था, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों की चिंता बढ़ने लगी और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। इस सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं की त्वरित बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

लगातार छानबीन के बाद मिला लापता बालक

थाना प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर भूपेन्द्र तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने बालक की खोजबीन शुरू की। टीम ने संभावित ठिकानों पर जाकर सघन पूछताछ की, आस-पास के जिलों में भी नजर रखी और कई जगहों पर छानबीन की। लगातार प्रयासों और सूझ-बूझ के चलते शाम करीब 5 बजे देवरिया जनपद से लापता बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने परिजनों को सौंपा 

बालक की पहचान पक्की करने के बाद पुलिस ने सभी जरूरी विधिक कार्रवाई पूरी की और उसे सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया। बालक के घर लौटने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस विभाग का धन्यवाद किया और पुलिस टीम के सदस्यों की प्रशंसा की। इस त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि गोरखपुर पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और उनके बच्चों की सुरक्षा के प्रति भी पूरी गंभीरता से कार्यरत है। वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की है।

गौरतलब है कि गोरखपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई स्कूल से घर लौटने के दौरान, लापता हुए छात्र को लेकर की गई। जिसे पुलिस ने शाम करीब 5 बजे तक बरामद करके सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Location :