Gorakhpur Police ने Wanted पर कसा शिकंजा; परिवार पर किया था हमला

जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान को बड़ी सफलता मिली है। चिलुआताल थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, उसी दिन आपसी विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आवेदिका के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।

Gorakhpur: गोरखपुर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान को बड़ी सफलता मिली है। चिलुआताल थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के बीच यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस अभियुक्त को पकड़कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला 14 नवंबर 2025 का है, जब आवेदिका ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता के अनुसार, उसी दिन आपसी विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आवेदिका के परिवार के सदस्यों के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया। मारपीट में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। प्रकरण में नामजद अभियुक्त राममिलन साहनी काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

Gorakhpur News: मारपीट कर महिला और नाबालिग बेटी को किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस टीम ने सोमवार को पुख्ता सूचना के आधार पर नकहा नंबर-01, टोला केवटहिया निवासी राममिलन साहनी पुत्र केदार को धर दबोचा। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 740/2025 धारा 191(2), 191(3), 110, 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे आवश्यक पूछताछ के लिए थाने लाया, जहां उससे घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त ने विवाद के दौरान जानलेवा हमला किया था, जिससे पीड़ित परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पुलिस

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण द्विवेदी तथा कांस्टेबल सचिन्द्र शाह शामिल रहे।B पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 November 2025, 3:03 AM IST