हिंदी
गोरखपुर में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहें। ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास का है, जहां मां-बेटी की धारदार हथियार से मौत का घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार घटना रात 9:30 बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के शव उनके घर में अलग-अलग कमरों में मिले है।
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहें। ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास का है, जहां मां-बेटी की धारदार हथियार से मौत का घाट उतार दिया।
शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई दोहरी हत्या ने पूरे जिले को हिला दिया है। बदमाशों ने एक घर में घुसकर 90 वर्षीय शांति देवी और उनकी 60 वर्षीय बेटी विमला देवी की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है, जब आसपास के लोग अपने-अपने घरों में थे, लेकिन किसी ने चीखने-चिल्लाने की आवाज भी नहीं सुनी। इस घटना ने इलाके में दहशत और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है।

विमला देवी पिछले आठ वर्षों से रामा फर्नीचर नाम की दुकान पर काम करती थीं। सोमवार सुबह जब वह काम पर नहीं पहुंचीं, तो दुकान मालिक ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम तक फोन न उठने और कोई सूचना न मिलने पर मकान मालिक रामानंद विश्वकर्मा को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है।
सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई। पुलिस टीम अंदर पहुंची तो मां-बेटी के शव अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़े मिले। अधिकारियों के अनुसार, विमला देवी के सिर पर किसी भारी वस्तु—संभवत: हथौड़े—से हमला किया गया था, जबकि वृद्ध शांति देवी के शरीर पर भी गहरे चोट के निशान मिले।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, एसएसपी, सीओ और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने पूरे घर की बारीकी से जांच की, वहीं डॉग स्क्वॉड ने घर और आसपास में साक्ष्य तलाशे। पुलिस ने घर से कई अहम फिंगरप्रिंट और सैंपल कब्जे में लिए हैं।
पुलिस के अनुसार घर में किसी भी तरह की बड़ी तोड़फोड़ नहीं मिली है, न ही कीमती सामान गायब है। इससे लूट या चोरी की आशंका लगभग खत्म हो गई है। प्राथमिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद को हत्या की मुख्य वजह मानते हुए पुलिस इसी दिशा में अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में गहरा भय व्याप्त है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।