Gorakhpur News: मारपीट कर महिला और नाबालिग बेटी को किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

गोला थाना क्षेत्र के बाहपुर गांव में जमीन व मकान को लेकर चल रहा विवाद रविवार को उस समय हिंसा में बदल गया जब गांव के ही कुछ लोगों पर एक महिला और उसकी नाबालिग पुत्री की पिटाई कर घायल करने का आरोप लगा।

Gorakhpur: गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के बाहपुर गांव में जमीन व मकान को लेकर चल रहा विवाद रविवार को उस समय हिंसा में बदल गया जब गांव के ही कुछ लोगों पर एक महिला और उसकी नाबालिग पुत्री की पिटाई कर घायल करने का आरोप लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहपुर गांव निवासी जया देवी पत्नी अरविंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से रामजानकी मार्ग किनारे आबादी की जमीन पर मकान बनाकर रहती हैं। इसी जमीन पर गांव के ही एक परिवार की लंबे समय से निगाह बनी हुई है और वे कथित तौर पर मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

जया देवी का आरोप है कि रविवार की शाम विवादित पक्ष के लोग अचानक उनके घर के बाहर पहुंचे और जबरन मकान पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों और लात-मुक्कों से उन पर तथा उनकी नाबालिग बेटी पर हमला बोल दिया। मारपीट में जया देवी की बाईं आंख में गंभीर चोटें आईं, जबकि बेटी भी घायल हो गई।

Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पुलिस

पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना के दौरान वह सोने का मंगलसूत्र पहने हुई थीं, जिसे आरोपितों ने खींचकर तोड़ दिया। हालांकि मंगलसूत्र तो बाद में मिल गया, लेकिन उसमें लगी चेन गायब है। इस दौरान आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।

मारपीट और धमकी से दहशत में आई जया देवी ने तत्काल गोला थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Gorakhpur: झंगहा पुलिस ने अवैध असलहे के साथ युवक को दबोचा, सक्रिय चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता

इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है और पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांव में जमीन का यह विवाद कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था, लेकिन रविवार की यह घटना तनाव को और बढ़ा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है और आरोपितों की तलाश में जुट गई है। प्रशासन का दावा है कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 November 2025, 2:26 AM IST