Nainital: हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर सड़क किनारे धंसी बस, 7 सवारी घायल

जनपद के हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर बेलगड़ के पास गुरुवार को एक हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धंस गई जिसमें 7 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से बस से बाहर निकाला गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 January 2026, 5:19 PM IST
google-preferred

Nainital: हल्द्वानी से हरिद्वार–देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस गुरुवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह दुर्घटना रामनगर के पास हल्द्वानी–रामनगर राज्य मार्ग पर बेलगड़ क्षेत्र के पास उस समय हुई, जब बस चालक ने अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धंस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार बस संख्या UK04 PA 1681 हल्द्वानी से चलकर देहरादून की ओर जा रही थी। बस में उस समय करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बेलगड़ के पास एक बाइक अचानक सामने आ गई, जिसे बचाने के लिए चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए और बस को मोड़ने की कोशिश की।

घटना के बाद बस से बाहर खड़े यात्री

इसी दौरान बस सड़क के किनारे कच्चे हिस्से में धंस गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 6 से 7 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, केंद्र सरकार और यूजीसी को नोटिस जारी; जानें अब कब होगी सुनवाई

राहत की बात यह रही कि बस पलटने से बच गई, अन्यथा बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात को सामान्य कराने में मदद की। बस को सड़क से निकालने के प्रयास किए गए, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।

DN Exclusive: अजित पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में अगला चेहरा कौन? इस नाम को लेकर चर्चा तेज

यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि यदि चालक समय पर बाइक सवार को बचाने का प्रयास न करता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। वहीं, यह घटना एक बार फिर पहाड़ी और अर्ध-पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात के दौरान सतर्कता और सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करती है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 29 January 2026, 5:19 PM IST

Advertisement
Advertisement